सूर्य को बतौर टेलीस्कोप इस्तेमाल करके एलियन और दूसरे ग्रहों का अध्ययन करेगी नासा
Image Credit: national geographic
नासा, सूर्य को बतौर टेलीस्कोप इस्तेमाल करके एलियन और दूसरे ग्रहों का अध्ययन करेगी। दअसल, नासा का मानना है कि यह जानना जरूरी है कि ब्रह्मांड में ऐसे और कौन से ग्रह हैं, जहां पर इंसानों जैसे या उससे बेहतर सभ्यता रह रही है। क्या वो भविष्य में हमारी मदद करेंगे। या हम पर हमला करेंगे। धरती को बचाने और संवारने के लिए उनके बारे में जानना बेहद जरूरी है।