20वीं सदी की सबसे महंगी पेंटिंग बनीं मर्लिन मुनरो की तस्वीर, 1500 करोड़ रुपए में बेची गई
Image Credit: India Today
मर्लिन मुनरो के निधन के 2 साल बाद बनाई गई उनकी पेंटिंग को मैनहट्टन के क्रिस्टी हैडक्वार्टर में 1500 करोड़ रुपए की कीमत में बेचा गया। ये न्यूयॉर्क ऑक्शन में सबसे मंहगी कीमत में बेची गई। इसे पेंटर एंडी वारहोल ने 1964 में बनाया था। नीलामी से जुटाया गया पैसा अनाथ बच्चों के कल्याण में लगेगा। पेंटिंग का नाम "शॉट सेज ब्लू मर्लिन" है। इसी के साथ ये 20वीं सदी का सबसे मंहगा आर्टवर्क बना।