आज लता जी को याद कर रहा देश, 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाना गाए
Image Credit: Shortpedia
स्वर कोकिला लता मंगेशकर अगर जीवित होतीं तो 94 साल की हो गई होतीं। भले ही आज वो हमारे बीच न हों लेकिन उनके गाए गीत से वो हमेशा हमारे बीच मौजूद हैं। 28 सितंबर 1929 को इंदौर में जन्मीं लता जी ने 1942 में करियर की शुरुआत की। महल के गाने 'आएगा आने वाला' से उन्हें पहचान मिली। उन्होंने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाना गाए थे।