स्मृति शेष: फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने गाए थे करीब 35,000 जींगल्स
Image Credit: Shortpedia
गायक केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ है। 23 अगस्त 1970 को जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है। फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे। इसके अलावा उन्होंने साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम क समर्थन में 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था।