मणिरत्नम का बयान, हिंदी फिल्मों को खुद को बॉलीवुड कहना बंद करना चाहिए
Image Credit: Masala
फिल्म निर्माताओं, मणिरत्नम और वेत्रिमारन, ने हाल ही में चेन्नई में सीआईआई दक्षिणी मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन में विश्व सिनेमा पर दक्षिण फिल्मों के प्रभाव पर चर्चा की। मणिरत्नम ने सुझाव दिया कि हिंदी फिल्मों को अब बॉलीवुड नहीं कहा जाना चाहिए, क्योंकि यह अन्य भाषाओं की फिल्मों को वह मान्यता प्राप्त करने से रोकती है जिसके वे हकदार हैं। वेत्रिमारन इस दौरान मणिरत्नम की बात से सहमत दिखे।