गुलशन कुमार की बर्थ एनिवर्सरी, जूस की दुकान से टी-सीरीज खड़ी करने तक तक ऐसे तय किया सफर
Image Credit: Shortpedia
गुलशन कुमार की 5 मई को बर्थ एनिवर्सरी होती है। भजन सम्राट के नाम से मशहूर रहे और दिल्ली शहर से ताल्लुक रखने वाले गुलशन कुमार दुआ के पिता चंद्रभान दुआ की दरियागंज में जूस की दुकान थी। जहां वो भी पिता का हाथ बंटाते थे। इसके बाद उन्होंने कैसेट्स का बिजनेस शुरू किया और उसके बाद मुम्बई में टी-सीरीज की शुरूआत की। 12 अगस्त 1997 को बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।