गोवा फिल्म फेस्टिवल के जूरी हेड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को वल्गर फिल्म बताया
Image Credit: twitter
गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया के आखिरी दिन जूरी के हेड इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया। उन्होंने इसे 'भद्दी' फिल्म बताया। नादव लैपिड ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी। बकौल नादव, 'फिल्म को देखकर हम सभी हैरान और परेशान थे। यह एक वल्गर फिल्म है।'