एकता कपूर और शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से इस्तीफा, अब यह शख्स संभालेगा जिम्मेदारी
Image Credit: business today
एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने ऑल्ट बालाजी के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया। एकता ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। इस दौरान ऑल्ट बालाजी ने विवेक कोका को अपना नया बिजनेस ऑफिसर बनाया है। विवेक इससे पहले स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म अतरंगी में काम कर रहे थे। विवेक के पास इससे पहले शेमारू एंटरटेनमेंट, बॉलीवुड, जी एंटरटेनमेंट, टाटा स्काई के साथ अलग-अलग पोजिशन पर काम करने का अनुभव है।