केजरीवाल सरकार ने शुरू की 'एन्टी डस्ट' मुहिम, नियम तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक 'एन्टी डस्ट' मुहिम शुरू की। इसके लिए केजरीवाल सरकार के पर्यावरण विभाग की 14 टीमें बनाईं। इस क्रम में दिल्ली की 6 बड़ी साइट्स के निर्माण कार्य पर दिल्ली पॉल्युशन कंट्रोल कमिटी ने रोक लगाई। निर्माण स्थल के लिए गाइडलाइन जारी हुई। 93 रेडी मिक्स कंक्रीट प्लांट्स के निरीक्षण के दौरान 54 चालू मिले। जिनमें से 31 नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। उन पर कार्रवाई हुई।