डिलीट हुए कंगना के ट्वीट्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दिया नियमों का हवाला
Image Credit: Shortpedia
कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स ट्विटर ने हटाए। ट्विटर ने सफाई दी कि, 'हमने उन ट्वीट्स पर कार्रवाई की है जो प्रवर्तन नियमों की हमारी सीमा के अनुरूप ट्विटर नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।' कंगना ने आंदोलनकारियों किसान को 'आतंकवादी' कहा और कहा कि वे भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रिहाना को 'मूर्ख' बताया। इसके अलावा उन्होंने तापसी पन्नू को लेकर बयान दिए थे।