बर्थडे स्पेशल: 90 के दशक की इस सिंगर के गानों पर कभी झूमते थे लोग, आज हुईं लाइमलाइट से गायब
Image Credit: Shortpedia
12 मार्च को 1964 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में जन्मीं सिंगर फाल्गुनी पाठक का आज जन्मदिन है। मात्र 9 साल की उम्र में ही उन्होंने पहला स्टेज शो किया और 10 साल की उम्र में पहला गाना अल्का याग्निक के साथ रिकॉर्ड किया। 90 के दशक में 'मैंने पायल है छनकाई', 'याद पिया की आने लगी', और 'ओ पिया' जैसे गाने गाए। उन्हें भारतीय मैडोना माना जाता है।