भूषण कुमार की चचेरी बहन तिशा का निधन, 21 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Image Credit: newsbyte
टी-सीरीज के सह-संस्थापक और अभिनेता कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का निधन हो गया है। तिशा विदेश में अपनी कैंसर की बीमारी का इलाज कर रही थीं, लेकिन जिंदगी से यह जंग वह हार गईं। वह महज 21 साल की थीं। उनका इलाज जर्मनी में चल रहा था। कृष्ण कुमार दिवंगत फिल्म निर्माता और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई हैं। तिशा निर्माता भूषण कुमार की चचेरी बहन थीं।