टेक्नो स्मार्टफोन के ब्रांड एम्बेसेडर बने आयुष्मान खुराना
Image Credit: Shortpedia
आयुष्मान खुराना को टेक्नो स्मार्टफोन ब्रांड ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर बनाया। भारत में 9 अप्रैल को नए टेक्नो 7 की लॉन्चिंग हुई। कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपनी ब्रांड फिलॉसफी ‘स्टॉप एट नथिंग’ को और मजबूत बनाना है जिससे कंपनी कस्टमर्स तक और मजबूती से पहुंच सके। आयुष्मान टेक्नो के SPARK, CAMON & POVA स्मार्टफोन सीरीज के कैंपेन में फीचर करेंगे। 16 अप्रैल से एमेजॉन पर इसकी बिक्री की शुरुआत होगी।