आज 65वां जन्मदिन मना रहीं अमृता सिंह, सैफ से पहले इस अभिनेता को कर रही थीं डेट
Image Credit: womansera
आज अभिनेत्री अमृता सिंह अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। वह सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की मां है। सैफ से पहले अमृता सनी देओल को डेट करती थीं, लेकिन एक्टर की शादी का पता लगने पर उन्होंने सनी से रिश्ता तोड़ा। सनी से उनकी मुलाकात 1983 की फिल्म 'बेताब' की शूटिंग के दौरान हुई। जबकि, सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई और 13 साल बाद 2004 में उनका तलाक हुआ।