'बेलबॉटम' तीन देशों में बैन, लगा ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप
Image Credit: Shortpedia
अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' सच्ची घटनाओं से प्रेरित होने के बावजूद काल्पनिक निकली। दरअसल, जिस विमान अपहरण की घटना में आतंकियों को पकड़ने का काम फिल्म में 'रॉ' के एक एजेंट के जरिये होता दिखाया गया है, वैसी घटना संबंधित विमान अपहरण के संदर्भ में कभी हुई ही नहीं। फिल्म में दिखाए गए कथित झूठ के चलते फिल्म तीन अरब देशों (सऊदी अरब, कतर और कुवैत) में बैन हुई।