1992 की सच्ची घटना पर बनेगी 'अजमेर फाइल्स', अभिषेक दुधैया करेंगे डायरेक्ट
Image Credit: Shortpedia
अब अजमेर की 1992 की एक सच्ची घटना पर फिल्म बनेगी। कहानी लगभग 300 लड़कियों के ब्लैकमेल और शोषण के इर्द-गिर्द घूमती है। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए पहचाने जाने वाले अभिषेक दुधैया का मानना है कि यह कहानी दर्शकों को पसंद आएगी, जबकि निर्माता कुमार तौरानी फिल्म को एक अनोखे नाटकीय अनुभव के रूप में देखते हैं। दुधैया माओवादी-नक्सली उग्रवाद पर आधारित वेब सीरीज 'सलवा जुडुम' पर भी काम कर रहे हैं।