जांच में सहयोग न करने पर 'Yes Bank' के फाउंडर राणा कपूर को ईडी की हिरासत में भेजा गया
Image Credit: Shortpedia
जांच में सहयोग न करने पर यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को रविवार की सुबह 3 बजे गिरफ्तार कर प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार 2 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट, 44 बेशकीमती पेटिंग्स और 12 शेल कंपनियां जांच के दायरे में हैं। साथ ही राणा और उनके परिवार की कुछ सम्पत्ति लन्दन में भी है, ईडी इन्हें भी हासिल करने की कोशिश कर रही है।