जुमा को जेल भेजने से दक्षिण अफ्रीका में हिंसा, लूटपाट और आगजनी, 72 की मौत, हजारों गिरफ्तार
Image Credit: galvnews
पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को जेल भेजने के बाद से दक्षिण अफ्रीका में हिंसा, लूटपाट और आगजनी का सिलसिला जारी है। इस दौरान 72 मौतें हुईं जबकि 1,000 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं। इस दौरान देश की सबसे बड़ी रिफायनरी को भी बंद करना पड़ा। जुमा समर्थकों ने कई शॉपिंग मॉल को आग के हवाले किया। सर्वाधिक हिंसा गाउतेंग और क्वाजुलु नताल प्रांतों में हो रही है। अशांति रोकने की कोशिशें जारी हैं।