अमेरिका में 2019 में 41 सामूहिक हत्याकांड, 211 मरे, 50 साल में सबसे ज्यादा
Image Credit: Shortpedia
Associated Press, USA Today और North-Eastern University की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में इस साल सामूहिक हत्या की 41 घटनाएं घटीं, जिनमें 211 लोगों मारे गए। अमेरिकी समाज में बढ़ते गुस्से और तनाव के कारण गोलीबारी की घटनाएं बढ़ीं। अध्ययन के लिए 2006 से ऐसी घटनाओं पर नजर रखी गई। 2006 में ऐसी 38 घटनाएं रिकॉर्ड हुईं थीं। इन घटनाओं में पारिवारिक विवाद, ड्रग, गैंगवार मुख्य वजह होती है।