फर्जी गन लाइसेंस मामले में IAS समेत दो अफसर गिरफ्तार
Image Credit: shortpedia
कश्मीर के कुपवाड़ा में डीसी रहे IAS राजीव रंजन को चंडीगढ़ में और 2013-2015 तक कुपवाड़ा के डीएम रहे इतरित हुसैन को गिरफ्तार किया गया। दोनों पर फर्जी कागजात और बिना वेरिफिकेशन किए हजारों आर्म्स लाइसेंस जारी करने का आरोप है। CBI की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। लाइसेंस बांटे गए लोगों का CBI पता कर रही हैं।