तीस हजारी कांड के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई SIT को, 30 से ज्यादा पुलिस और वकील जख्मी
Image Credit: shortpedia
शनिवार को तीसहजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिए गए हैं. क्राइम ब्रांच ने SIT को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी हैं. वहीं दिल्ली पुलिस से गुस्साए वकीलों ने सोमवार तक दिल्ली की सभी कोर्ट में कामकाज बंद रखने का ऐलान किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और एक एडिशनल DCP, 2 SHO के अलावा 8 वकील जख्मी हुए हैं.