नई तकनीक के आधार पर दोषमुक्त हुआ अमेरिका में बिना जुर्म के बीस साल से जेल में बंद व्यक्ति
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका में जांच की नई तकनीक के आधार पर दोषमुक्त किए जाने का अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है। जिसमे बिना जुर्म 20 साल से जेल की सजा काट रहे एक व्यक्ति को डीएनए आधारित नई तकनीक से मिले साक्ष्य के आधार पर बुधवार को दोषमुक्त कर दिया गया। 43 साल के क्रिस्टोफर टैप को 1998 में एंजी डॉज नामक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।