अमेरिका से समझौते के बावजूद बोला तालिबान- हम अफगानी सैनिकों पर करते रहेंगे हमले
Image Credit: Shortpedia
हालिया तालिबान ने ऐलान किया कि वो जल्द अफगानिस्तानी सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला करेगा। तालिबान के मुताबिक, अमेरिका से हमारा समझौता विदेशी सैनिकों पर हमले नहीं करने के लिए है। हम आंशिक संघर्ष विराम खत्म करने के साथ ही अफगानी सुरक्षाबलों के खिलाफ आक्रामक अभियान फिर शुरू करने जा रहे हैं। बता दें अमेरिका-तालिबान समझौते के बाद ट्रंप ने चेताया है कि- गड़बड़ हुई तो हम फिर सेना भेज देंगे।