सुप्रीम कोर्ट जल्द हटा सकता है IPC धारा 497
Image Credit: indiatvnews.com
सुप्रीम कोर्ट बहुत जल्द IPC की धारा 497 को खत्म करने जा रहा है। इस धारा के अंतर्गत विवाहित महिला से संबंध बनाने पर पुरुष को 5 साल तक कि सजा का प्रावधान है. जिसके खिलाफ एक पीआईएल पर सुनवाई करते हुए संबंध बनाना भले ही अवैध हो लेकिन इस कानून से लगता है कि जैसे एक पत्नी पुरुष की निजी संपत्ति है. जो बिल्कुल भी ठीक नही है. हालांकि कोर्ट ने ये साफ किया कि विवाहोतर सम्बन्ध तलाक की वजह बने रहेंगे. लेकिन ये धारा खत्म की जा रही है