1,800 करोड़ लोन मामले में भाटिया ग्रुप की 29 संपत्तियों पर SBI का नोटिस
Image Credit: shortpedia
SBI भोपाल टीम ने संपत्ति कब्जे में लेने की सबसे बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 1,800 करोड़ रुपए का लोन नहीं चुकाने वाले भाटिया कोल समूह की इंदौर स्थित 29 संपत्तियों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। ग्रुप की कुल 70 संपत्तियाें की कुर्की की जाएगी। भाटिया समूह का कारोबार सिंगापुर, इंडोनेशिया और साउथ अफ्रीका तक फैला हुआ है। पहले भी इसपर CBI और आयकर विभाग ने छापे मारे थे।