एयर स्ट्राइक के बाद इंडियन नेवी भी करने वाली थी पाक पर हमला, अचानक गायब हो गई थी 'PNS साद'
Image Credit: Shortpedia
पुलवामा अटैक के बाद भारत-पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, जहां IAF ने एयर स्ट्राइक की थी वहीं इंडियन नेवी भी हमले के लिए तैयार थी. इसलिए इंडियन आर्मी ने नौसेना को अभ्यास से हटाकर पाक पनडुब्बी PNS साद का पता लागने के लिए INS विक्रमादित्य समेत 60 युद्धपोत को अरब सागर में तैनात किया था. वहीं पाक ने अत्याधुनिक पनडुब्बी को गायब कर दिया था और 21 दिनों बाद इसे पाक के पश्चिमी हिस्से में देखा गया था.