कार ब्लास्ट में मारा गया पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान का संस्थापक कमांडर उमर खालिद खुरासानी
Image Credit: wionews
पाकिस्तान तहरीक-ए-तालिबान का संस्थापक कमांडर उमर खालिद खुरासानी रविवार को एक कार ब्लास्ट में मारा गया। वह अफगानिस्ताान के पक्तिका प्रांत में था। खुरासानी के साथ कार में सवार दो और कमांडर भी मारे गए। उमर खालिद खुरासानी पर अमेरिका ने 30 लाख डॉलर का इनाम रखा गया था। बता दें वह कश्मीर मे भी एक्टिव रहा था। 2014 में हुए वाघा बॉर्डर हमले में भी उसी का हाथ था।