आसिया बीबी मामले में पाक अदालत ने 86 कट्टरपंथियों को सुनाई 55 वर्ष कैद की सजा
Image Credit: shortpedia
पाकिस्तान की अदालत ने एक कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के 86 सदस्यों को 2018 में हिंसक रैलियों में हिस्सा लेने के चलते 55 वर्ष कैद की सजा सुनाई। बता दें ईशनिंदा के एक मामले में एक ईसाई महिला आसिया बीबी को बरी किए जाने के खिलाफ ये रैलियां निकाली गई थीं। वहीं कट्टरपंथी तहरीक ए लब्बैक पार्टी के वरिष्ठ नेता पीर एजाज अशरफी ने कहा कि सजा को चुनौती दी जाएगी.