एक बार फिर भारतीय सेना की 'सर्जिकल स्ट्राइक', म्यांमार संग मिलकर तबाह किए उग्रवादी कैंप
हालहि में भारतीय सेना ने उत्तर पूर्व में स्थित उग्रवादियों के कई कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है और भाग रहे उग्रवादियों को धर दबोचा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और म्यांमार द्वारा एक समन्वित सैन्य अभियान के जरिए म्यांमार की सीमा से लगे कई आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस अभियान का नाम 'ऑपरेशन सनशाइन-2' रखा गया था और इसे 16 मई से 8 जून के बीच अंजाम दिया गया.