अब डॉलर तस्करी मामले में स्वप्ना सुरेश और सरित की होगी गिरफ्तारी
Image Credit: Shortpedia
कोच्चि की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट (आर्थिक अपराध) ने स्वप्ना सुरेश और सरित पीएस को सोना तस्करी से जुड़े डॉलर तस्करी मामले में कस्टम विभाग को गिरफ्तार करने की इजाजत दी। आरोपियों के खिलाफ डॉलर तस्करी में भी मुकदमा दर्ज हुआ। स्वप्ना ने केरल से विदेश में गैर कानूनी तरीके से 1,90,000 डॉलर की तस्करी की। इसके लिए उसने केरल स्थित यूएई वाणिज्य दूतावास के पहचान-पत्र का इस्तेमाल किया।