साल 2020 में महिला आयोग को घरेलू हिंसा से संबंधित 23722 शिकायतें मिली
Image Credit: shortpedia
कोरोना के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग को घरेलू हिंसा से संबंधित 23722 शिकायतें मिलीं हैं, जो पिछले 6 सालों से सबसे ज्यादा है।आंकड़ों के अनुसार, सबसे ज्यादा 11,872 शिकायतें उत्तर प्रदेश से, दिल्ली से 2,635, हरियाणा से 1,266 और महाराष्ट्र से 1,188 शिकायतें मिलीं। आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि साल 2020 में आर्थिक असुरक्षा, तनाव बढ़ने, वित्तीय चिंताओं और ऐसे में परिवार की तरफ से भावनात्मक सहायता नहीं मिलने का परिणाम घरेलू हिंसा के रूप में निकला है।