6 मिस्ड कॉल ने मुबंई व्यापारी का खाता कर दिया खाली, उड़ गए 1.86 करोड़ रुपये
Image Credit: Flickr
आजकल सिम कार्ड स्वैप के जरिए यूजर्स के बैंक खातों से चोर पैसे उड़ा रहे हैं.हालहि में मुंबई के माहिम में व्यापारी वी शाह के फोन पर 27-28 दिसंबर की रात को लगभग 2 बजे 6 मिस्ड कॉल आई और उनकी कंपनी के खाते से 1.86 करोड़ रुपये विथड्रॉ हो गए.जब पीड़ित ने इन नंबरों पर फोन किया तो पता चला कि सिम बंद हो चुका है.जब पीड़ित ने बैंक में पता किया तो पता चला कि ये पैसे 28 ट्रांजैक्शंस के जरिए 14 विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए गए थे.वहीं काफी कोशिश के बाद 20 लाख वापस मिल गए लेकिन सारे नहीं.