कोटा के बाद राजकोट में बच्चों पर कहर, दिसंबर में करीब 134 नवजात की मौत
Image Credit: shortpedia
राजस्थान के बाद गुजरात से भी मासूम बच्चों की मौत की घटना सामने आई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक, महज 1 महीने में राजकोट और अहमदाबाद में 134 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. हालांकि बच्चों की मौत की वजह कुपोषण, जन्म से ही बीमारी, प्रीमैच्योर डिलीवरी, मां का खुद कुपोषित होना बताया जा रहा है. अस्पताल के NICU में 2.5 किलो से कम वजन वाले बच्चों को बचाने की व्यवस्थाएं और क्षमता ही नहीं है.