कृषि कानूनों के विरोध में वॉशिंगटन में महात्मा गांधी की मूर्ति में तोड़फोड़, दिखे खालिस्तान के झंडे
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन ने भारत विरोधी रूप ले लिया। यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावास के पास महात्मा गांधी की मूर्ति को रंग से पोत दिया और उसमें तोड़फोड़ की। घटनास्थल पर खालिस्तान के झंडे भी नजर आए। वहीं भारतीय दूतावास ने मेट्रोपोलिटन और नेशनल पार्क पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। डिप्टी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट स्टीफन बीगन ने घटना के लिए माफी मांगी है।