बंदरों और कबूतरों की मौत पर इसरो के इंजीनियर्स पर की गई चार्जशीट दाखिल
Image Credit: shortpedia
हालहि में महाराष्ट्र के वन विभाग ने इसरो के 5 इंजीनियर्स समेत 10 लोगों के खिलाफ 31 बंदरों और 14 कबूतरों की मौत को लेकर चार्जशीट दायर की है. दरअसल दिसंबर 2018 को रसायानी स्थित हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के प्लांट से नाइट्रिक एसिड लीक हुई थी, जिसकी वजह से बंदरों और कबूतरों की मौत हो गई थी. इसको लेकर 21 जून को सहायक वन सरंक्षण आयुक्त नंदकिशोर कुप्ते ने कोर्ट में 108 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी.