सबूतों के अभाव में जस्टिस बीएच लोया डेथ केस की नहीं होगी दोबारा जांच!
Image Credit: Shortpedia
महाराष्ट्र सरकार अब जस्टिस बीएच लोया डेथ केस की दोबारा जांच नहीं करा सकती; क्योंकि इस संबंध में अर्जियां तो काफी आईं, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कोई सबूत नहीं दिया। ऐसे में सबूतों के अभाव में जस्टिस बीएच लोया डेथ केस की दोबारा जांच नहीं होगी। इसकी जानकारी आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी। जस्टिस लोया, सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले जज थे।