बेल्जियम में जज ने साईकिल चोर को इकोलॉजिकल क्राइम के तहत दी सजा
Image Credit: Shortpedia
बेल्जियम में 40 वर्षीय एक चोर ने 2018 में एक साईकिल चोरी की थी। जज ने इस चोर के खिलाफ इकोलॉजिकल क्राइम के तहत तीन साल की सजा सुनाई है। जज ने तर्क दिया कि साईकिल चोरी होने की वजह से पीड़ित को कार चलानी पड़ी जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हुआ है। बता दें बेल्जियम की आबादी 1.14 करोड़ है जहां 90 फीसदी लोग साईकिल का प्रयोग करतें हैं।