नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ 'जामिया' में छात्रों ने खोला मोर्चा, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प
Image Credit: shortpedia
शुक्रवार को नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के मार्च को रोकने के कारण प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प हो गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाठियां चलाई हैं. वहीं पुलिस और छात्रों के बीच हुई इस झड़प के बाद 50 छात्रों को हिरासत में लिया है. दरअसल छात्र, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन करते हुए संसद भवन तक जाना चाह रहे थे.