नस्लवाद और लैंगिक भेदभाव को लेकर भारतीय मूल की महिला ने स्कॉटलैंड यार्ड पर किया केस
Image Credit: Shortpedia
स्कॉटलैंड में भारतीय मूल की एक वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी देश के सबसे बड़े पुलिस बल के भीतर नस्लवाद और लैंगिक भेदभाव को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड के खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ी है।मेट्रोपॉलिटन पुलिस में अस्थायी मुख्य अधीक्षक पार्म संधू ने दावा किया कि नस्ल और लिंग के कारण उनकी पदोन्नति और काम के अवसरों को बाधित किया गया। इस मुहिम में मेट्रोपॉलिटन ब्लैक पुलिस एसोसिएशन ने संधु का समर्थन किया है।