अमेरिका में 12 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के लिए भारतीय मूल का व्यक्ति दोषी करार
Image Credit: Shortpedia
भारतीय-अमेरिकी राकेश कौशल को Employer संग 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की Scheme के लिए धोखाधड़ी करने के चलते दोषी ठहराया गया। पिछले हफ्ते दोषी ठहराए गए राकेश को 20 साल जेल हो सकती है। अगस्त 2015 से जनवरी 2017 के बीच कार्यरत रहे 66 वर्षीय कौशल ने स्वीकारा कि उन्होंने फेक पेमेंट करके मैरीलैंड स्थित कंपनी को धोखा दिया। कौशल ने कुल 650 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की।