पॉर्न देखने के मामले में भारत का दुनिया में है तीसरा स्थान
Image Credit: shortpedia
देश में बढ़ रही हैवानियत की खबरों के पीछे इंटरनेट पर अश्लील सामग्री को इसकी वजह माना जा रहा है. वहीं राज्यसभा में वेंकैया नायडू ने इस अश्लीलता के प्रसार को रोकने के लिए सांसदों की एक समिति से सुझाव की मांग की है. पोर्नहब के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2013 से 2017 के बीच पोर्न ट्रैफिक में 121% का इजाफा हुआ है. साल 2013 में 39% लोग पॉर्न देखते थे वहीं साल 2017 में यह आंकड़ा 86% हो गया.