हेडली नहीं हो सकता भारत प्रत्यर्पित, राणा को किया जा सकता है प्रत्यर्पित: अमेरिकी अटॉर्नी
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी अटॉर्नी ने हालिया कहा कि अमेरिका मुंबई आतंकी हमले के दोषी कौलमेन हेडली को भारत को प्रत्यर्पित नहीं कर सकता है। जबकि भारत हेडली के दोस्त 59 वर्षीय दोषी तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करा सकता है। राणा की 10 जून को लॉस एंजिलिस से गिरफ्तारी हुई थी। मुंबई हमले में राणा संलिप्त था। मुंबई हमले में 6 अमेरिकी समेत 166 लोग मारे गए थे। हेडली तभी से वांछित है।