44 देशों की टॉप 135 कंपनियों की जानकारियां बेचकर हैकर ने कमाए 15 लाख डॉलर
Image Credit: Shortpedia
एक हैकर ने 44 देशों में कम से कम 135 कंपनी को निशाना बनाया और डार्क वेब पर कॉर्पोरेट नेटवर्क्स की जानकारियां बेचकर 15 लाख डॉलर से ज्यादा कमाए। निशाना बनाई गई कंपनियों में कुछ फॉर्च्यून 500 कंपनियां भी शामिल हैं। सिंगापुर और मॉस्को से काम करने वाली साइबर सिक्योरिटी फर्म ग्रुप-आईबी ने 3 साल से ज्यादा समय तक हैकर को ट्रैक किया और अब उसकी पहचान उजागर की है।