देशभर में 28 करोड़ के नकली नोट ज़ब्त हुए, एक साल में 76% इजाफा- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
नकली नोटों पर आई रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 के दौरान देश में 28 करोड़ से ज्यादा की फेंक करेंसी ज़ब्त हुई। 56% नकली नोट सिर्फ 2 राज्यों गुजरात और दिल्ली से ज़ब्त हुए। ज़ब्त नोटों में 53% से ज्यादा कीमत 2000 के नोटों की थी।1 रुपए के 80% नकली नोट उत्तराखंड में मिले, 2 रुपए का एक भी नकली नोट नहीं मिला। झारखंड, चंडीगढ़ समेत 10 राज्यों में एक भी नकली नोट नहीं मिला।