सरकार ने डाटा एनालिटिक्स के द्वारा शुरू की GST फ्रॉड मामलें की जांच
Image Credit: Shortpedia
केंद्र सरकार का राजस्व विभाग GST में होने वाले फ्रॉड से निपटने के लिए डेटा एनालिटिक्स का प्रयोग कर रहा है। अब तक जीएसटी फ्रॉड करने वाले करीब 931 मामलों की पहचान की जा चुकी है। जिन व्यापारियों ने टैक्स फाइल न करने वालों से सामान खरीदा है उन्हें इन सत्यापन और जांच का सामना करना पड़ेगा। इस सिस्टम के तहत पुराने और लंबित मामलों को भी खंगाला जा रहा है।