जर्मन बेकरी धमाके में आतंकी यासीन भटकल दोषी करार, 15 मई को किया जाएगा सजा का ऐलान
Image Credit: oneindia.com
सोमवार को निचली कोर्ट ने पुणे के जर्मन बेकरी बम विस्फोट मामले में आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के कथित सह-आरोपी यासीन भटकल को दोषी करार दिया है. न्यायाधीश किशोर बडणे ने मामले में सजा की सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख का ऐलान किया है. विशेष अभियोजक उज्ज्वल पवार ने कहा कि उनके खिलाफ IPC की धाराओं, विस्फोटक सामग्री अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं.