फर्जी रोबोकॉल कर करोड़ों डॉलर ऐंठने वाले भारतीय कॉल सेंटरों पर केस दर्ज
Image Credit: shortpedia
अमेरिका में कॉल सेंटर संचालित करने वाली 5 कंपनियों और 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हुआ। इन लोगों पर विदेश में स्थित कॉल सेंटर से फर्जी रोबोकॉल कर अमेरिकी नागरिकों से करोड़ों डॉलर ऐंठने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक आरोप लगे है कि ज्यादातर रोबोकॉल भारत से की गई थीं। वहीं इन रोबोकॉल का मुख्य मकसद अमेरिकियों को डरा-धमका कर बड़ी रकम हासिल करना था।