सीरिया हमले को लेकर फ्रांस और जर्मनी ने तुर्की को निर्यात किए जाने वाले हथियारों पर लगाई रोक
Image Credit: shortpedia
शनिवार को फ्रांस और जर्मनी ने तुर्की को किए जाने वाले हथियारों के निर्यात पर रोक लगा दी है. दरअसल तुर्की सेना द्वारा कुर्द लड़ाकों के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने की वजह से यह कदम उठाया गया है. वहीं फ्रांस ने कहा कि उसने तुर्की को हथियार सामग्रियों की नियोजित निर्यात पर रोक लगा दी है क्योंकि आशंका है कि इन हाथियारों का इस्तेमाल सीरिया पर हमले किए जाने के लिए किया जा रहा है.