पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री फ्रांस्वा फिलोन को भ्रष्टाचार मामले में 5 वर्ष की कैद
Image Credit: Shortpedia
पेरिस की एक अदालत ने पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री फ्रांस्वा फिलोन को पत्नी और बच्चों को भुगतान करने में सरकारी धन का इस्तेमाल करने का दोषी पाया। दोनों ने जो काम किया ही नहीं, उसके लिए भुगतान हुआ। 1998 से उन्होंने 10 लाख यूरो कमाए। दंपती के वकील ने अपील करने की घोषणा की। फिलोन को पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। इसमें से तीन वर्ष की सजा निलंबित रहेगी।