अमेरिका में भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय कैदियों को नाक में नली डालकर जबरन खिलाया गया खाना
बुधवार से टेक्सॉस में अल पासो केंद्र में बेमियादी हिरासत और व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए 11 भारतीय बंदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. अब भूख हड़ताल को खत्म करने के लिए अमेरिका के आव्रजन अधिकारियों ने फेडरल जस्टिस के आदेशों के तहत मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठे कई भारतीयों समेत कम से कम 6 अप्रवासी बंदियों को नाक में नली डालकर जबरदस्ती खाना खिलाया है. जिन लोगों को भोजन खिलाया गया है वे लगभग 2 हफ्ते से भूख हड़ताल पर थे.